दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हल्द्वानी दौरे के दौरान रोजगार गारंटी की घोषणा की थी। इसी के तहत अब आम आदमी पार्टी रोजगार गारंटी को घर-घर पहुंचाने के लिए गारंटी यात्रा निकालने जा रही है। यात्रा आप नेता कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में निकाली जाएगी। पार्टी 25 सितंबर से रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। इस यात्रा के तहत आप द्वारा राज्य में 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की गारंटी दी जाएगी।