Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 23 Oct 2022 3:30 pm IST

मनोरंजन

फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, करोड़ों में है कीमत


फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज ने हाल ही में एक नया आलीशान घर खरीदा है। जी हां, विशान ने मुंबई में आलीशान सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है। चलिए जानते हैं इस आलीशान घर की कीमत के बारे में।

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ने नया अपार्टमेंट मुंबई के वर्सोवा इलाके में खरीदा है।  जो आवासीय टावर बे व्यू की 21वीं मंजिल पर 2,056 वर्ग फुट में है।

इस अपार्टमेंट में एक साथ तीन कार पार्किंग स्लॉट और एक स्विमिंग पूल के साथ एक पार्क, लिफ्ट, एक क्लब हाउस, एक इंटरकॉम, एक पब्लिक सेंटर और एक जिम है। 

इस आलीशान घर को खरीदने में विशाल और रेखा भारद्वाज ने रजिस्ट्रेशन के समय 1.17 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भरी है। बताया जा रहा है कि, इस नए सी-फेसिंग अपार्टमेंट की कीमत 19.5 करोड़ रुपये है।