चंपावत : यहां से 60 किमी दूर सूखीढांग-बस्टिया के बीच दसवें मील पर मलबा आने से शुक्रवार को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग डेढ़ घंटे बंद रहा। दर्जनों वाहनों के रास्ते में फंसने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।दसवें मील पर शुक्रवार सुबह 9:50 बजे मलबा आ गया। पहाड़ी से लगातार आ रहे मलबे को हटाने के लिए एनएच खंड की टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी। दो मशीनों के जरिये डेढ़ घंटे बाद 11:15 बजे मलबा हटाकर आवाजाही शुरू की जा सकी। वहीं चंपावत जिले में सुबह सात ग्रामीण मार्ग बंद थे। शाम तक छह मार्ग खोल लिए गए। एक सड़क (हरम-रमेला) अब भी बंद है। वहीं आपदा में क्षतिग्रस्त 70 पेयजल योजनाओं में से 68 ठीक कर दी गई है जबकि दो योजनाओं की मरम्मत शनिवार तक पूरी होने की उम्मीद है।