Read in App


• Tue, 26 Sep 2023 5:15 pm IST


दुकानों के आगे खड़े वाहन क्रेन के जरिए उठेंगे


लोहाघाट। स्टेशन बाजार में दुकानों के आगे खड़े होने वाले वाहनों की पहचान को लेकर पुलिस ने प्रथम चरण में दोपहिया वाहनों में स्टीकर चस्पा किए हैं। पुलिस ने वाहन स्वामियों से दोबारा वाहन न खड़े रहने की हिदायत दी।लोगों ने कई बार दुकानों के आगे वाहनों के खड़े होने की शिकायत पुलिस से की। जिसमें उन्होंने कहा कि दुकानों के आगे वाहनों के खड़े होने से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। लगातार विरोध के बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए अभियान चलाया। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि व्यापारियों की सुविधा, सुगम और सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत बाजार क्षेत्र में खड़े वाहनों में स्टीकर लगाकर, दुकानदार, वाहन स्वामियों को वाहनों को मीट मंडी में पार्किंग करने की हिदायत दी गई।