पौड़ी: अग्निशमन सेवा दिवस पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सीओ ने फायर पुलिस सर्विस कर्मियों द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में प्रतीक स्वरूप शहीद स्मारक पर फूल माला अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। 14 अप्रैल 1944 में फोर्ड स्टीफन नामक जहाज द्वारा मुंबई बंदरगाह में युद्ध सामग्री उतारे जाने के दौरान लगी आग को बुझाने में मारे गए 66 अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारियों की मृत्यु पर हर वर्ष अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है। पुलिस उपाधीक्षक प्रेमलाल टम्टा ने फायर पुलिस सर्विस कर्मियों द्वारा पुलिस लाइन पौड़ी में प्रतीक स्वरूप शहीद स्मारक पर फूल माला अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।