Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Jun 2022 4:09 pm IST


उत्तराखंड : फायर सीजन खत्म होने के बाद भी धधक रहे हैं जंगल


चंपावत: कुछ दिन शांत रहने के बाद एक बार फिर चम्पावत के जंगल आग से धधक उठे। बुधवार रात एनएच से लगे सूखीढांग और स्वाला का जंगल रात भर धूं-धूंकर जला। इससे वन्य जीव प्राणियों के साथ ही वन संपदा को नुकसान पहुंचा। इस सीजन में अब तक 5525 से अधिक हेक्टेयर वन क्षेत्र खाक हो चुका है।बीते बुधवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सूखीढांग और स्वाला का जंगल आग से सुलग उठा। ग्रामीण शंकर दत्त जोशी, मोहन चंद्र जोशी, दिनेश चंद्र जोशी, नवीन ने बताया कि शाम के समय लगी आग रात होते ही विकराल रूप ले गई। आग लगने से बहुमूल्य वन संपदा खाक हो गई। जबकि कई कीट, पतंगे, सरीसृप समेत अन्य जीव जंतुओं की मौत हो गई। रात का वक्त होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। रात भर आग सुलगने से जंगल का बड़ा क्षेत्र आग से खाक हो गया। हालांकि वन विभाग के जिला कंट्रोल रूम में सूखीढांग जंगल में आग लगने की जानकारी दर्ज नहीं थी। कंट्रोल रूम ने बताया कि इस फायर सीजन में अब तक वनाग्नि की 82 घटनाएं हो चुकी है।