सर्दी का मौसम आ चुका है और इस समय चलने वाली हवा होंठों और चेहरे की स्किन को ड्राई कर रही है। यह शादी का मौसम भी है। ऐसे में आप अगर ड्राई स्किन पर मेकअप करती हैं तो कुछ देर में आपके फाउंडेशन या क्रीम की लेयर आपका लुक खराब कर सकती है। इस मौसम में स्किन ड्राई होने की एक वजह यह भी होती है कि लोग पानी कम पीते हैं। वहीं पसीना भी नहीं आता। अगर आप भी रूखी स्किन की समस्या से पेरशान हैं तो घी का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। घी के आयुर्वेद में कई फायदे बताए गए हैं। ये हेल्थ के साथ ब्यूटी के लिए भी अच्छा होता है।
फटे होंठों के लिए बेस्ट - पुराने जमाने में जब तरह-तरह के लिपबाम नहीं होते थे तो लोग होठों पर घी का इस्तेमालकरते थे। घी हमारी स्किन को सॉफ्ट बनाने के साथ हाइड्रेट करता है। भारत में देसी घी हर घर में पाया जाता है। अगर आपकी स्किन सर्द हवाओं की वजह से चटक रही है या होंठ फट रहे हैं तो बेस्ट तरीका है आप सिंपली इन पर घी लगा लें।
आयुर्वेद में मानते हैं अमृत - आयुर्वेद में घी के कई फायदे बताए गए हैं। खासतौर पर गाय के दूध से बने घी के। अगर आपके पास गाय का घी नहीं है तो भैंस के घी को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आयुर्वेद में भैंस के घी को शुद्ध देसी घी माना जाता है। हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2009 में आई एक स्टडी में सामने आ चुका है कि देसी घी शरीर के पूरे सिस्टम के लिए उपयोगी होता है। यहां जानें स्किन के लिए घी के फायदे...
अगर आपके होंठ फटे हैं तो सोने से पहले या दिन में कई बार इनमें आप घी लगा सकते हैं। यह किसी भी कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट से बेहतर ऑप्शन है।
घी सिर्फ स्किन को सॉफ्ट ही नहीं बनाता बल्कि दाग-धब्बे भी कम करता है।
अगर आपकी स्किन ड्राई है और इसमें जलन हो रही है तो घी लगाना बेस्ट है।
घी स्किन को नैचुरल ग्लो देता है। यह ऐंटी एजिंग भी माना जाता है। घी खाने और लगाने से स्किन में चमक रहती है।
स्किन ही नहीं घी बालों के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। इसमें विटामिन A और E होता है जो बालों को सॉफ्ट बनाता है।