द्वाराहाट। बालिकाओं में आत्मरक्षा कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल महतगांव में चल रहे त्रैमासिक ताइक्वांडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया। इस मौके पर विद्यालय की बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया। ताइक्वांडो एसोसिएशन के विजय बहादुर की देखरेख में नेशनल प्लेयर और ब्लैक बेल्ट प्राप्त करन साह ने बालिकाओं को ओपन हैंड नेक अटैक, साइड एल्बो अटैक, फ्रन्ट एल्बो अटैक, बैक फेस अटैक सहित विभिन्न पंचों तथा हैड हाइट किक, जंपिंग स्पिनिंग किक, फ्लाइंग ट्विन फुट साइड किक, जंपिंग रिवर्स हुक किक और फास्ट किकिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाध्यापक ध्यान सिंह रौतेला ने कहा कि ताइक्वांडो आत्मरक्षा की एक ऐसी कला है जिसमें बालिकाएं विषम परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं। शिक्षक पंकज पंत, विनोद पंत, चंदन बोरा, दीपक पाण्डेय ने बालिका एवं महिला सुरक्षा, बालश्रम, पॉक्सो एक्ट, महिला सशक्तिकरण आदि की जानकारी भी दी। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय की भोजनमताएं नीमा अधिकारी और धना देवी मौजूद रहीं।