एसएसबी की 11 बटालियन धारचूला में तैनात जवान विजयपाल राणा की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। सैन्य सम्मान के साथ केदार घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
एसएसबी की 11 बटालियन धारचूला में तैनात हैड कांस्टेबल विजयपाल राणा की बीते नौ सितंबर को हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी। विजय पाल डीडीहाट के हेलो घाट पोस्ट नेपाल बार्डर पर तैनात थे। बटालियन के एएसआई स्वरूप सिंह ने बताया कि विजयपाल को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिस पर उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। रविवार सुबह करीब साढे़ आठ बजे उनके पार्थिव शरीर को उत्तरकाशी के ज्ञानसू स्थित आवास पर लाया गया। जहां अंतिम दर्शन के बाद केदार घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।