Read in App


• Fri, 24 Nov 2023 4:49 pm IST


हरिद्वार : सिर मुंडवाने के आरोपियों को बुलाया चौकी, थमाया नोटिस


हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में विष्णु घाट पर महिला मित्र के साथ बैठे युवक से मारपीट कर सिर मुंडवाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को चिन्हित कर लिया। दोनों को रोड़ीबेलवाला पुलिस चौकी बुलाया गया। बयान दर्ज करने के बाद 41 सीआरपीसी (1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया। पुलिस ने दोनों को जमकर फटकार भी लगाई।बुधवार दोपहर मोहम्मद महफूज निवासी काशीपुर ऊधमसिंह नगर महिला मित्र के साथ विष्णु घाट पर आया था। यहां एक संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने उसे पकड़ते हुए पिटाई कर दी थी। यही नहीं युवक का सिर भी मुंडवा दिया गया था। वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आते ही पुलिस हरकत में आई। मामला पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस ने रात में ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। दो आरोपियों को चिन्हित कर लिया।

बृहस्पतिवार को रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर नेगी ने आरोपी ऋषभ निवासी सुभाष नगर, अनुराग शर्मा निवासी गणेश विहार ज्वालापुर को चौकी बुलाया। दोनों के बयान दर्ज किए। एसएसआई सत्येंद्र सिंह बुटोला ने बताया कि जिन धाराओं में केस है, उनमें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सात साल से कम सजा का प्रावधान है। इसमें गिरफ्तारी नहीं की जा सकती। ऐसे में दोनों को नोटिस दे दिया है। जांच चल रही है। जल्द चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी।