Read in App


• Sat, 27 Feb 2021 2:57 pm IST


फिल्म और न्यूज़ चैनल में ऐसे बन सकते हैं वीडियो एडिटर


अगर आप वीडियो एडिटर बनने का सपना देखते हैं या आप वीडियो एडिटर बनना चाहते है। इसके लिए आपको सबसे पहले वीडियो एडिटिंग का कोर्स करना होगा। आजकल सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा आदि वीडियो एफिटिंग कोर्स उपलब्ध हैं। आप मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स करके भी Video Editor बन सकते है। इन कोर्स के अंतर्गत भी वीडियो एडिटिंग सिखाई जातीय है। इसके अलावा वीडियो प्रोडक्शन कोर्स के माध्यम से भी वीडियो एडिटर बन सकते हैं। 

इन कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप वीडियो एडिटिंग के जिस सेक्टर में जाना चाहें वंहा इंटर्नशिप करें। जैसे अगर आप फ़िल्म इंडस्ट्री में वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं, तो आप फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करें। आप अगर न्यूज़ चैनल में वीडियो एडीटर बनना चाहते हैं, तो न्यूज़ चैनल में ही इंटर्नशिप करें। वीडियो एडिटिंग का कांसेप्ट हर जगह एक ही होता है, लेकिन न्यूज़ चैनल में बहुत ही जल्द एडिटिंग करनी होती है। इसका कारण ये होता है कि न्यूज़ तुरंत की तुरंत टेलीकास्ट होती है। इसमे एनीमेशन, ग्राफ़िक, विसुअल इफ़ेक्ट का बहुत कम प्रयोग होता है। न्यूज़ चंनेल्स में बहुत ही साधारण एडिटिंग होती है, लेकिन बहुत फास्ट होती है।

-स्कोप

आज के समय मे वीडियो एडिटिंग में बहुत ज्यादा कैरियर के ऑप्शन मौजूद हैं। आप इस क्षेत्र में शानदार कैरियर बना सकते हैं। इसमे आप वेडिंग वीडियो एडिटर से लेकर फ़िल्म एडिटर तक बन सकते हैं। वर्तमान समय मे फ़िल्म इंडस्ट्री, न्यूज़ चैनल और वेडिंग वेडिंग वीडियो एडिटर की काफी डिमांड रहती है।

-औपशन

यदि आपको अच्छी वीडियो एडिटिंग आती है। आपको ऑडियो, वीडियो फुटेज और विज़ुअल्स को सही मैनेज करना आता है। तो आपके पास इस फील्ड में बहुत से कैरियर के ऑप्शन हैं। जैसे-

फिल्मो में वीडियो एडिटर बन सकते है।

न्यूज़ चैनल में वीडियो एडिटर के तौर पर काम कर सकते है।

टीवी सीरियल और टीवी शो में भी वीडियो एडिटिंग कर सकते है।

आप शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग की एडिटिंग कर सकते है। आजकल तो हरकोई अपनी शादी की वीडियो कैसेट बनवाता है।

खुद का पोस्ट प्रोडक्शन हाउस खोल सकते हैं।

कॉरपोरेट फिल्मो और एड फिल्मो में वीडियो एडिटर के तौर पर काम कर सकते हैं।

वीडियो एडिटर के लिए आवश्यक स्किल्स

आपको बेसिक कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए।

-कार्य

किसी भी न्यूज़ चैनल या फिल्मों में वीडियो एडिटर बहुत ही अहम व्यक्ति होता है। फ़िल्म एडिटर का काम वीडियो को सजा- धजा कर आकर्षक और देखने योग्य बनाना होता है। वीडियो एडिटर फ़िल्म में आवश्यक वीडियो, ऑडियो, विजुअल इफेक्ट जोड़ता है। अनावश्यक ऑडियो एंड वीडियो फुटेज को हटाता है। शॉट्स को क्रमानुसार सीक्वेंस में लगता है। फ़िल्म शूटिंग के बाद सबसे मुख्य काम वीडियो एडिटिंग ही होता है।

-कोर्स

सर्टिफिकेट इन वीडियो एडिटिंग

डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग

डिप्लोमा इन ऑडियो एंड वीडियो प्रोडक्शन

फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन

मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन

मास कम्युनिकेशन

डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन

वीडियो एडिटिंग कोर्स की फीस और अवधि-

डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग

अगर आप वीडियो एडिटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 20 से 30 हजार रुपये होती है। ये 3 से 6 महीने का कोर्स होता है। वंही डिप्लोमा कोर्स की फीस 50 हजार से 1 लाख तक होती है। ये 6 महीने से 1 साल का कोर्स होता है।

मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन

मास कम्युनिकेशन