Read in App


• Wed, 24 Feb 2021 8:11 am IST


26 साल में नहीं पाई पांच किमी सड़क


भिलंगना ब्लॉक के जमोना और जंदरूवाली गांव लंबे समय से सड़क से नहीं जुड़ पाए हैं। 1995 में गांवों को सड़क से जोड़ने की घोषणा हुई थी, लेकिन घोषणा के 26 साल बाद भी पांच किमी सड़क नहीं बन पाई। सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों को चार किमी पैदल चलना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क निर्माण शुरू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।भिलंगना ब्लॉक के भिलंग और ग्यारहगांव पट्टी के दर्जनों गांव को जोड़ने के लिए वर्ष 1994-95 में मैगाधार-भेटी-पोखार-जमोना 11 किमी मार्ग स्वीकृत हुआ था। लोनिवि घनसाली ने मैगाधार से भेटी तक करीब पांच किमी सड़क का निर्माण कर चुका है, लेकिन वनभूमि हस्तांतरण की स्वीकृति न मिलने के कारण इससे आगे की सड़क का निर्माण शुरू नही हो पाया है। जिसके चलते जमोना, जंदरूवाली गांव की पांच सौ की आबादी चार से पांच किमी पैदल चलने को मजबूर है। साथ ही भिलंग और ग्यारहगांव पट्टी की 20 हजार की आबादी एक-दूसरे गांव में जाने के लिए 40 से 50 किमी का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है। पूर्व प्रधान विनय लक्ष्मी सेमवाल, तेजराम सेमवाल ने बताया कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे है। पोखार-जमोना पांच किमी मोटर पर आ रही वनभूमि की स्वीकृति मिल चुकी है। वर्तमान में सड़क की डीपीआर तैयार की जा रही है। एक माह के अंदर डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी।


-डीसी नौटियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली।