टेलीविजन का सबसे पॉपुलर और विवादित शो ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ का विनर अनाउंस कर दिया गया है ‘बिग बॉस मराठी’ का ये सीजन काफी जबरदस्त रहा। शो के कंटेस्टेंट्स ने ऑडियंस को दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। महेश मंजरेकर द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस सीजन की ट्रॉफी अक्षय केलकर ने अपने नाम की। अक्षय को सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं मिली बल्कि ढेर सारे गिफ्ट भी मिले।
‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ में 5 फाइनलिस्ट थे। इसमें अक्षय केलकर के साथ ही विनर की रेस में अपूर्व नेमलेकर और किरण माने प्राइज मनी लेकर गेम से बाहर हो गईं। वहीं अमृता धोंगडे कम वोट कम वोट मिलने की वजह से बाहर हुईं। इसके बाद विनर का ऐलान हुआ और अक्षय केलकर सीजन के विनर बने। अपूर्व ने फर्स्ट रनर-अप और किरण माने ने सेकेंड रनर-अप दर्जा हासिल किया। अक्षय केलकर को सीजन की ट्रॉफी के साथ 15 लाख 55 हजार रुपये की प्राइज मनी दी गई। स्पॉन्सर्स की तरफ से उन्हें एक सोने का नेकलेस गिफ्ट किया गया। साथ ही बिग बॉस में ‘बेस्ट कैप्टन’ के लिए उन्हें 5 लाख की प्राइज मनी प्रदान की गई।
‘नीमा डेन्जोंगपा’ फेम एक्टर अक्षय केलकर ‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे। चाहे कैप्टेंसी हो या गेम हो या फिर अपना ओपिनियन देना हो। हर जगह अक्षय ने अपनी मजबूत पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीत लिया था। वह इस सीजन के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट थे।