मंत्री ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
बेतालघाट (नैनीताल)। समाज कल्याण, परिवहन और जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य ने बेतालघाट ब्लॉक के जीआईसी ऊंचाकोट में 1350.06 लाख की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आर्य ने तिवारी गांव में करीब एक करोड़ की लागत से नलकूप निर्माण, जीआईसी में 100 कुर्सी और 50 टेबल देने की घोषणा की है। इस दौरान उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा, पालिकाध्यक्ष भवाली संजय वर्मा, ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिह, प्रधान अर्जुन जलाल, प्रताप चंद्र, क्षेत्र पंचायत सदस्य पुष्कर जलाल, जिला पंचायत सदस्य नंद किशोर आदि मौजूद रहे।