Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Feb 2025 3:37 pm IST

अपराध

राजपुर के मंदिर में हुई चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़ा चोर, सामान और नकदी बरामद


देहरादून: मंदिर में चोरी होने के मामले में राजपुर पुलिस ने आरोपी गोली थापा को सामान और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी गोली थापा नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता था. साथ ही वो पहले भी चोरी के अपराध में कई बार जेल जा चुक है. बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

थाना राजपुर मे 10 दिसंबर 2024 को आशीष भट्ट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर द्वारा ओल्ड मसूरी रोड स्थित बावड़ी मंदिर के दान पात्र और स्वामी जी के कमरे का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी किया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसी बीच टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपी गोली थापा को चोरी किए गए सामान और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है.

थाना राजपुर प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि आरोपी गोली थापा मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और नशे का आदी है. नशे की पूर्ति के लिये चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. आरोपी पहले भी चोरी के अपराध में कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने कहा कि घटना से पहले आरोपी गोली थापा ने ओल्ड मसूरी रोड स्थित बावड़ी मंदिर की रैकी की थी.

पीड़ी भट्ट ने बताया कि रैकी के बाद मौका देखकर मंदिर और बगल के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी और अन्य सामान चोरी किया था. उन्होंने कहा कि चोरी किये गए समान को आरोपी ने आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे स्थित अपनी अस्थाई झोपड़ी में कुछ दिन छिपा कर रखा था. उसके बाद वह सामान को बेचने जा रहा था, तभी पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया.