गंगा स्वच्छता और मातृ सदन की लड़ाई से जुड़ी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मातृ सदन के प्रमुख स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने 45 वें दिन अपना अनशन समाप्त कर दिया है। हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उनकी मांगों को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखेंगे। आज जिलाधिकारी उन्हें मनाने उनके आश्रम पहुंचे। जिसके बाद जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।