यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बेटी सुरक्षा को लेकर किए सारे दावे हवा होते जा रहे हैं, आए दिन मासूमों से दरिंदगी की घटना से अखबार भरा रहता है। वहीं ताजा मामला आजमगढ़ से सामने आया है।
यहां आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को पड़ोसी ने अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। साथ ही किशोरी का बयान भी दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी नाबालिग भोर में टॉयलेट गयी थी। काफी देर तक वह घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
बताया जा रहा है कि, सुबह सात बजे के लगभग किशोरी, युवक राजनाथ के छत पर बेहोशी की हालत में मिली। उसके कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे। उसके सिर में चोट लगी हुई थी। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए।
इधर, होश में आने पर परिजन उसे लेकर जीयनपुर कोतवाली आए जहां परिजनों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए राजनाथ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।