जनपद में न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है। खेल महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अच्छी संख्या में पंजीकरण हो रहे हैं। विकासखंड नंदानगर के न्याय पंचायत उस्तोली में विधायक भूपाल राम टम्टा ने खेल महाकुंभ के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों को न्याय पंचायत स्तर से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका है। न्याय पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों को ब्लाक स्तर और इसके बाद जिला व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।