चम्पावत: चम्पावत जिले में सीबीएसई प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा हुई। इस बार पहली बार ओएमआर सीट के जरिए परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। जवाहर नवोदय स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शुक्ला ने बताया कि पहली बार परीक्षा में ओएमआर सीट का प्रयोग किया गया है। कोरोना संक्रमण नहीं फैलने की स्थिति में दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी अंत में होने की संभावना है। ऐसा नहीं होने पर पहले सेमेस्टर के आधार पर परीक्षार्थी का आंकलन किया जाएगा