Read in App


• Mon, 21 Oct 2024 10:40 am IST


उत्तराखंड के इन जिलों में आज हल्की बारिश के आसार....


देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. सुबह-शाम ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं दिन के समय लोग गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने प्रदेश के के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से हल्की बारिश होने का अंदेशा जताया है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां सुबह के समय कुहासा छाये रहने की संभावना है. जबकि आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. वहीं अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 30°C एवं 17°C के लगभग रहने की संभावना है.