Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Nov 2021 11:25 am IST


व्यवसायिक खेती से समृद्ध होंगे उत्तराखंड के गांव


उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति की ओर से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को स्वरोजगार और किसानों को व्यवसायिक खेती के प्रति जागरूक किया गया।


समिति के महासचिव जगदीश भट्ट ने कहा उत्तराखंड की जो उपजाऊ भूमि है, उसमें अब हमें पारंपरिक खेती के साथ-साथ व्यवसायिक दृष्टि से भी खेती करनी होगी। ताकि हमारे किसानों को उनके उत्पाद का अधिक मूल्य मिल सके एवं उस उत्पाद को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके। व्यवसायिक खेती को थोड़ा ज्यादा महत्व देना होगा, जिससे हम गेहूं, चावल, दाल एवं हरी सब्जी के साथ मशरूम एवं मसालों की खेती अत्यधिक मात्रा में कर सके एवं निर्धारित भूमि में ही हम अधिक लाभ ले सके। इस दौरान संयुक्त सचिव तारा दत्त शर्मा, जयदेव कैंथोला, तारा दत्त भट्ट, गिरिजा किशोर पांडे, बसंत पांडे, महेश भट्ट एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।