हरिद्वार।कनखल क्षेत्र में स्मैक बेच रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 8.5 ग्राम स्मैक भी बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जगजीतपुर चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कृष्ण, सिपाही नरेंद्र कुमार और विरेंद्र कुमार ने गश्त व वाहन चेकिंग के दौरान जगजीतपुर के पास से आरोपित बसंत पाल निवासी रामनगर कॉलोनी सलेमपुर महदूद को पकड़ लिया। उसके पास से 8.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।