बिजली की बढ़ती खपत को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों को सौर ऊर्जा के लिए प्रोत्साहित किया है. जिसके तहत एक करोड़ घरों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है. पीएम सूर्य घर योजना के तहत आप भी अपने घर में सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं. इससे आपका बिजली का भारी भरकम बिल भी नहीं आएगा. यहां तक कि आप बिजली पैदा कर विद्युत विभाग को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं.
पीएम सूर्य घर योजना: पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से बढ़ते बिजली बिलों की समस्या से जूझ रहे एक करोड़ से भी अधिक लोगों को लाभ दिया जाएगा. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के माध्यम से सरकार द्वारा देश के एक करोड़ लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगवाए जाएंगे. सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है.