Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 12:30 am IST


उत्तराखंड : पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक के 434 पदों पर निकली भर्ती


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न विभागों में 434 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए छह जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही आयोग ने भी विभिन्न भर्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का सिलसिला तेज कर दिया है। पहले पटवारी-लेखपाल भर्ती और इसके बाद बंदीरक्षकों की भर्ती के विज्ञापन जारी करने के बाद अब आयोग ने प्रयोगशाला सहायक, पर्यावरण पर्यवेक्षक के लिए विज्ञापन जारी किया है।