Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 12:47 pm IST

राजनीति

Sab Satrangi: मिलिए यूपी के मौर्या परिवार से


उत्तर भारत के हिंदी भाषी परिवारों में ये अटूट विश्वास रहा है कि ईश्वरीय न्याय सबके साथ होता है और इसी जीवन में होता है। ऐसा कहा भी जाता हैं कि ईश्वर की लाठी में आवाज नहीं होती जिसने आज किसी का दिल दुखाया है, उसे अपने इस गुनाह का पश्चाताप करने का मौका भी इसी जीवन में मिलता जरूर है। लेकिन, इन्हीं परिवारों में एक विश्वास ये भी है, 'अगर बुरा किया नहीं तो होगा बुरा नहीं।' और ऐसे ही एक विश्वास की कहानी अगले महीने के पहले सोमवार से शुरू होने जा रही है सोनी सब चैनल पर। जिस धारावाहिक का नाम है ‘सब सतरंगी’ और इसमें दर्शकों हंसाने की कोशिश करते नजर आएंगे हिंदी सिनेमा और टेलीविजन के कुछ दिग्गज कलाकार।