हिंदी सिनेमा जगत के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने कई दशक तक बड़े पर्दे पर राज किया है। वह किसी भी हीरोइन के साथ स्क्रीन शेयर करते थे, उनकी केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर आग लगा देती है। अब 87 साल के धर्मेंद्र भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो चुके हैं, लेकिन वह कई बार रिएलिटी शोज में शिरकत करके अपनी फिल्मों की यादों को ताजा कर देते हैं। अब उन्हें एक रियलिटी शो के मंच पर अपना 50 साल पुराना रोमांटिक सीन रिक्रिएट करते हुए देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ में बी-टाउन की खूबसूरत अभिनेत्री रह चुकी मुमताज के साथ नजर आने वाले हैं।
अपकमिंग एपिसोड में मुमताज और धर्मेंद्र अपनी बहुत सारी यादें शेयर करेंगे। इस शो का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में धर्मेंद्र और मुमताज को 50 साल पुरानी यादों को रिक्रिएट करते हुए देखा जा रहा है। आपको बता दें कि धर्मेंद्र और मुमताज ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। ‘इंडियन आइडल 13’ के मंच पर धर्मेंद्र और मुमताज हों और उनकी फिल्मों के गाने न बजे, ऐसा तो हो नहीं सकता है। शो में धर्मेंद्र और मुमताज ने अपने 50 साल पुराने फिल्म ‘लोफर’ का गाना ‘मैं तेरे इश्क में’ पर रोमांटिक सीन रिक्रिएट किया।