Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Jul 2022 4:30 pm IST

खेल

ICC ODI Ranking में भारत ने पाकिस्तान पर पाई बढ़त


वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत ने तीसरे नंबर पर अपनी दावेदारी मेजबूत कर ली है। मेजबानों को 3-0 से मात देने के बाद भारत वनडे रैंकिंग में 110 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है, भारत से आगे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड है जिनकी क्रमश: रेटिंग 128 और 119 है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने इस टीम की अगुवाई की और वेस्टइंडीज को उसी के घर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी।इस धमाकेदार जीत के बाद भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान पर 4 अंकों की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान 106 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं बात वेस्टइंडीज की करें तो लगातार 9 मुकाबले हारने के बाद यह टीम वनडे रैंकिंग में 9वें पायदान पर है।