Read in App


• Tue, 3 Oct 2023 4:39 pm IST


पुरोला में तहसील दिवस पर 10 शिकायतें दर्ज


उत्तरकाशी : पुरोला तहसील परिसर में मंगलवार को उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पीएमजीएसवाई, विद्युत, पेयजल सहित 10 शिकायतें दर्ज की गई। जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में भंकोली गांव के ग्रामीणों ने लाखामंडल भंकोली रोड की जुलाई से बंद पड़ी होने को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह राणा ने कहा कि लाखामंडल भंकोली मोटर मार्ग सहित आस पास के तीन तोकों व गांवों से बाजार तक पहुंचाने का मुख्य मार्ग है साथ ही ग्रामीणों की नगदी फसलें सेब,आलू, मटर, टमाटर आदि फसलें इसी मार्ग से होकर बाजार पहुँचाई जाती है पर उक्त मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को अपनी नगदी फसलों को बाजार तक पहुचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तहसील में उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा ने चार लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष के चैक वितरित किए।