धारचूला विकासखंड के जयकोट के ग्रामीणों ने सड़क और संचार की सुविधा के लिए पिथौरागढ़ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि आखिरकार सरकार ऐसी कौन सी दुविधा में है कि गांव को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या का समाधान न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
जयकोट के आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को भूपेश बिष्ट के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में सरकार और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2014 में गस्कू- कुरीला 12 किमी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन निर्माण आज तक पूरा नहीं हो पाया है। गांव में संचार सुविधा बदहाल होने से लोग परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इससे मनरेगा के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।