शिव साधना में लीन हुए जब विदेशी साधक....कपाट खुलने के बाद से अब तक रहा ऐसा उत्साहशिव साधना में लीन हुए जब विदेशी साधक....कपाट खुलने के बाद से अब तक रहा ऐसा उत्साह
केदारनाथ में स्थित ध्यान गुफा में अमेरिका की सिमोना के बाद अब जर्मनी की निकोल साधना कर चुकी है। निकोल, 10 दिन तक ध्यान गुफा में रहीं। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 42 श्रद्धालु ध्यान गुफा में साधना कर चुके हैं, जिसमें 12 विदेशी शिव भक्त हैं। 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा बारिश के आखिरी चरण में पहुंचने के साथ धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है। धाम में अभी तक 11,30,508 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। वहीं, धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं में ध्यान गुफा को लेकर भी आकर्षण बना है। कपाट खुलने के बाद से अभी तक ध्यान गुफा में 42 शिव साधक साधना भी कर चुके हैं। इन साधकों में अमेरिका की सिमोना और जर्मनी की निकोल सहित अन्य देशों के शिवभक्त भी शामिल हैं। जर्मनी की निकोल ने 10 दिन तक ध्यान गुफा में गुजारे हैं, जो एक रिकार्ड है। वह पहली साधक हैं, जिन्होंने केदारनाथ पहुंचकर ध्यान गुफा में इतने दिन साधना की है।