Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Dec 2021 7:30 pm IST


रसोई गैस सिलिंडरों के नहीं पहुंचने से परेशान हैं फल्दाकोट के ग्रामीण


रानीखेत (अल्मोड़ा)। तहसील के सुदूरवर्ती फल्दाकोट और जैनोली क्षेत्र में रसोई गैस सिलिंडर की आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की अक्तूबर में आई आपदा के बाद से ही समस्या बनी हुई है। जैनोली के बीडीसी सदस्य त्रिभुवन फर्त्याल ने रानीखेत गैस सर्विस के प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर शीघ्र आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है। इधर, गैस सर्विस रानीखेत के प्रबंधक सुरेंद्र जलाल ने बताया कि आपदा के बाद रसोई गैस वितरण में किल्लत आई थी। इस कारण बैकलॉग बढ़ता चला गया। अब आपूर्ति सुचारु हो रही है। बैकलॉग भी घट रहा है।