DevBhoomi Insider Desk • Fri, 4 Feb 2022 11:50 am IST
उत्तराखंड में सुबह से भारी बर्फबारी जारी, चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग बाधित
उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. राजधानी देहरादून के चकराता, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और अल्मोड़ा में बर्फबारी देखने को मिल रही है. बर्फबारी के कारण चंबा-धनौल्टी मार्ग भी बाधित हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग बर्फबारी के चलते बंद हो गया है. पहाड़ों पर हो रही बारिश और बर्फबारी से जहां लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं वहीं, तापमान माइनस में चला गया है. ऐसे में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. बात करें, चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग की तो यहां लोखंडी के पास भारी बर्फबारी होने से आवागमन अवरुद्ध हो गया है. मार्ग पर करीब डेढ़ 2 फीट मोटी बर्फ की परत जमा हो गई है. अगर ऐसा ही मौसम रहा तो भारी बर्फबारी होने की संभावना और बढ़ सकती है.