बागेश्वर-डीएम विनीत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग और नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने होम आइसालेशन में रह रहे लोगों की कड़ी निगरानी करने को कहा। इस दौरान संक्रमित आने वाले को 10 दिन का होम आइसालेशन और सात दिन का होम क्वारंटीन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए।