कर्नाटक में एक तेज रफ्तार एंबुलेंस टोल प्लाजा पर दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एंबुलेंस तेज रफ्तार में है और आता देख दो बैरियर को टोल बूथ पर गार्ड समय रहते हटा देता है, लेकिन तीसरा बूम बैरियर को ऊपर करने के पहले ही बेकाबू एंबुलेंस तेज रफ्तार से आ जाती है और एक गार्ड इसके चपेट में आ जाता है।
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में एक पेशेंट और दो अटेंडेंट सवार थे। जहां इस हादसे में एंबुलेंस में सवार तीनों लोगों और इसके ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल है। फिलहाल घायलों में दो की हालत गंभीर है।
मिला जानकारी के अनुसार, पानी से गीली सड़क पर एंबुलेंस चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह नाकाम रहा और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
देखें...