मसूरी में चोरों ने बंद घर को खंगाला, नकदी और जेवरात पर किया हाथ साफ
शहर के सनी लॉज किंक्रेग में एक घर में चोरों ने हजारों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि बशीर अहमद ईद मनाने परिवार संग अपने पैतृक गांव नजीबाबाद गए हुए थे. तभी ये घटना घटित हुई. तहरीर मिलने के बाद पुलिस चोरी की घटना की जांच कर रही है। मंगलवार शाम बशीर अहमद जब वापस लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था. अलमारी के ताले टूटे हुए थे. अलमारी के अंदर रखी नकदी और जेवर गायब थे. जिसके बाद उन्होंने मसूरी कोतवाली पहुंचकर चोरी होने की तहरीर दी. साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।