Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 12:32 pm IST


पेयजल मंत्री की विधानसभा में तीन किमी दूर से पीठ में पानी ढोने के लिए मजबूर लोग


पिथौरागढ़-हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल दिलाने का वादा करने वाली राज्य सरकार डीडीहाट में 23 करोड़ खर्च करने के बाद भी साफ पानी देने में नाकाम रही है। लोग दो महीने से तीन किमी दूर पमस्यारी और नगर के धारे नौलों से पीने ढोने के लिए मजबूर हैं। थल-रामगंगा डीडीहाट पेयजल योजना बनने के समय से ही विवादों में रही है। वर्ष 2011 में स्वीकृत इस 24 किमी लंबी योजना को बनने में ही 10 साल से अधिक का समय लग गया।