टिहरी : एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने पुलिस लाईन चम्बा में सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर इम्पलाई आफ द मंथ के रूप में बेहतर काम करने वाले पुलिस कार्मिकों को सम्मानित करने का भी काम किया।एसएसपी भुल्लर ने सम्मेलन में प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि प्रदान कर इम्पलाई आफ द मंथ के रूप में एसआई जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल सोहन राणा, महिला कांस्टेबल लखमीरी पंचम को सम्मानित किया। इन्होंने 420 के एक मामले में दिल्ली से एक महिला आरोपी को तत्परता से हिरासत में लिया। धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में एक विदेशी व एक नागालैंड की महिला आरोपी को ग्रेटर नोयडा से हिरासत में लेने के लिए एसआई ओमकांत भूषण, कांस्टेबल अजयवीर सैनी व कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी को भी सम्मानित किया। जिसके बाद एसएसपी ने अपराध गोष्ठी में समीक्षा करते हुए थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि नशे के खिलाफ थाने की ओर से ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।