Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 12:53 pm IST


उत्तराखंड में कालीमठ घाटी के गांवों में टीकाकरण आखिरी दौर में पहुंचा


 रुद्रप्रयाग-विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले कालीमठ घाटी के जनप्रतिनिधियों का संघर्ष का रंग लाया है। यहां की 10 ग्राम पंचायतों के 13 गांवों में दोनों आयु वर्ग में 90 से 95 फीसदी कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है। एक माह पहले तक यहां के ग्रामीण टीका लगवाने के लिए 3 से 6 किमी पैदल और फिर 15 से 25 किमी वाहन से सफर कर ऊखीमठ व गुप्तकाशी की दौड़ भी लगा चुके हैं।