रामनगर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रामनगर में प्रेसवार्ता की. हरीश रावत ने राज्य सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरा. पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति पैठ पड़ाव में आयोजित होने वाली रामलीला में भी की शिरकत. रावत ने कहा कि रामलीला से बच्चे संस्कारवान बनते हैं.रामनगर पहुंचे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने रानीखेत रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बागेश्वर उपचुनाव के बाद से नगर पालिका के चुनाव टालने में लगी हुई है. लगता है भाजपा को हार का डर सता रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार नगर पालिका के चुनाव लोकसभा चुनाव के बाद कराना चाहती है. हरीश रावत ने समय पर ही चुनाव कराने की मांग की है.