चंपावत ( टनकपुर ) : शारदा चुंगी निवासी विवाहिता सुषमा की मौत के जिम्मेदार ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। मृतक सुषमा के मायके के लोगों ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, धरना जारी रहेगा।सोमवार को शारदा चुंगी निवासी मृतक सुषमा के पिता सुभाष सागर के नेतृत्व में मायके पक्ष के लोगों ने सीएम कैंप कार्यालय के बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा कि सुषमा की मौत उसके ससुराल वालों की वजह से हुई है। उन्होंने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कही। वहां व्यापार मंडल अध्यक्ष शाहिद हुसैन, मीना सागर, प्रेमा देवी, विमला देवी, इमरान अली, लाला राम, प्रशांत वर्मा, दिनेश जोशी आदि शामिल रहे।