Read in App


• Sat, 10 Apr 2021 5:30 pm IST


अतिथि शिक्षकों ने किया एक दिवसीय कार्यबहिष्कार


पौड़ी-उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने स्थायी नियुक्ति और समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने की मांग के लिए एक दिवसीय कार्यबहिष्कार किया।
शुक्रवार को जनपद टिहरी के अतिथि शिक्षकों ने एक दिवसीय कार्यबहिष्कार कर नगर के दीनदयाल पार्क में बैठक आयोजित की। इस मौके पर अतिथि शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने सरकार से स्थायी नियुक्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों का भविष्य अधर में है, लेकिन सरकार ने अभी तक उनके पक्ष में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है। संगठन के प्रदेश सचिव महावीर सिंह चौहान ने कहा कि 14 जनवरी 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों को तदर्थ अतिथि शिक्षक के तौर पर नियुक्त करने के आदेश दिए थे, लेकिन सरकार द्वारा आजतक आदेश का पालन नही किया गया है। इस मौके पर जिले के ब्लॉक प्रतिनिधियों में कुसुम लता, उषा भट्ट, नीतू, सुखदेव, मंजू बाला, राकेश कुमार, ऋतु शर्मा, अनीता तिवाड़ी, भोपाल, भारती राणा, गोविंद, विवेक कोटियाल, सुभाष राणा आदि मौजूद थे।