विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं. माना जा रहा है कि दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं. शादी के वेन्यू से लेकर डेट तक सभी चीजों को लेकर खुलासे हो रहे हैं. इस बीच दोनों दिवाली पार्टी में नजर आए.
विक्की और कटरीना अलग-अलग गाड़ी में आरती शेट्टी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे. इस मौके पर कटरीना पिंक साड़ी पहने नजर आईं. तो वहीं विक्की कौशल डार्क ब्लू कलर का कुर्ता पहने दिखे.
विक्की कौशल ने पैपराजी को देखकर हैलो किया. वहीं कटरीना ने भी स्वीट स्माइल दी. शादी की खबरों की बात करें तो कटरीना कैफ के ब्राइडल आउटफिट को सब्यसाची बनाने वाले हैं. कुछ दिनों पहले कटरीना की मां और बहन इसाबेल को शॉपिंग करते देखा गया था.