केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भारतीय सैन्य अकादमी का किया दौरा
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शुक्रवार को देहरादून स्थित प्रतिष्ठित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए ) का दौरा किया। उन्होंने कोविड 19 की परिस्थितियों के बावजूद यहाँ दिए जा रहे प्रशिक्षण के स्तर की प्रशंसा की। भट्ट ने अकादेमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और प्रशिक्षण ले रहे जेन्टलमैन कैडेटों से मुलाकात की। उन्होंने अकादमी के बुनियादी सरंचनाओं का भी भ्रमण कराया गया।