रुद्रपुर। कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र यादव ने यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर टिकट को लेकर रायशुमारी की। इस दौरान किच्छा विधानसभा सीट से टिकट के सात दावेदारों ने स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग को लेकर बैठक के दौरान ही धरना शुरू कर दिया। कहा कि किच्छा में वरिष्ठ कार्यकर्ता भी हैं, जो हमेशा पार्टी के लिए समर्पित होकर क्षेत्र में काम करते आए हैं। ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाना चाहिए।