Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 21 Jun 2023 12:17 pm IST


मलबा गिरने से बंद हुआ बदरीनाथ नेशनल हाईवे


बदरीनाथ नेशनल हाईवे 07 छिनका के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से अवरुद्ध हो गया था. हाईवे के दोनों ओर बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब आने जाने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई. तीर्थयात्री अपने वाहनों के अंदर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे. एनएचआईडीसीएल मार्ग खोलने में जुटा रहा. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक़्क़त के बाद हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया. चमोली जिले में लगातार हो रही बारिश से अब पहाड़ियां भी दरकने लगी हैं. इसका बरसाती सीजन में चारधाम यात्रा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि रास्ता बंद होने पर एनएच कर्मियों द्वारा मशीनों की मदद से तत्काल हाईवे को खोल दिया जा रहा है. लेकिन मलबा अधिक होने से तीर्थयात्रियों को हाईवे खुलने तक अपने वाहनों के अंदर बैठकर इंतज़ार करना पड़ रहा है.