पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए आज चुकानी होगी अधिक रकम, फिटनेस शुल्क भी बढ़ा
उत्तराखंड में 15 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कराने के लिए अब लोगों को कई गुना शुल्क चुकाना पड़ेगा. यही नहीं फिटनेस चार्ज में भी वृद्धि की गई है. साथ ही फिटनेस की अवधि लेट होने पर रोजाना ₹50 अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ेगा. परिवहन विभाग ने केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के आधार पर नई दरें आज 1 अप्रैल से नई रिवर्स शुल्क लागू कर दी हैं. नए नियम के साथ मोटरसाइकिल से लेकर बड़े वाहनों तक को भारी-भरकम अब शुल्क चुकाना पड़ेगा. आरटीओ हल्द्वानी संभाग संदीप सैनी ने बताया केंद्र सरकार के नए नए नोटिफिकेशन के आधार पर अब वाहनों का रजिस्ट्रेशन लिया जाएगा. जिसके तहत सबसे अधिक 15 साल से अधिक पुराने वाहन स्वामियों को चुकाना पड़ेगा. उन्होंने कहा 15 साल से अधिक वाहनों को फिटनेस के लिए 3 गुना से लेकर 8 गुना तक शुल्क में वृद्धि हुई है. जहां निजी और कमर्शियल वाहन के लिए अलग-अलग दर निर्धारित किए गए हैं.