Read in App


• Sat, 20 Apr 2024 3:19 pm IST


जानिए उत्तराखंड की किस लोकसभा सीट पर हुआ सबसे अधिक मतदान ?


देहरादून: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तराखंड का अपडेटेड वोट प्रतिशत आ गया है. निर्वाचन आयोग ने शनिवार सुबह जो नया आंकड़ा दिया है, उसके अनुसार उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर कुल 55.89 फीसदी मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग ने जिलेवार मतदान का आंकड़ा भी दिया है.कुमाऊं मंडल की नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर 61.35 फीसदी मतदान हुआ है. ये मतदान उत्तराखंड में इस लोकसभा चुनाव में हुए मतदान का दूसरा सर्वोच्च वोटिंग प्रतिशत है. यहां 10 प्रत्याशियों को राजनैतिक भविष्य को तय करने के लिए 20,15,809 मतदाता थे. इनमें से 61.35 प्रतिशत वोटरों ने ही अपने मत का प्रयोग किया है. इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच माना जा रहा है. अजय भट्ट 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हरीश रावत को भी हरा चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट को 7,72,195 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 61 प्रतिशत था.

वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर उत्तराखंड की पांचों सीटों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग ने जो अपडेटेड आंकड़े जारी किए हैं, उनके अनुसार हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 62.36 फीसदी मतदान हुआ है. यानी लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार लोकसभा सीट मत प्रतिशत में पहले नंबर पर है.हरिद्वार लोकसभा सीट पर 20,35,726 मतदाता हैं. इनमें से 62.36 फीसदी ने 14 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया है. हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत और बसपा से जमील अहमद कासमी चुनाव लड़ रहे हैं. खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 2019 में हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक जीते थे. तब निशंक को 6,65,674 वोट मिले थे जबकि उनका वोट शेयर 52 फीसदी था.