भारत के सात पड़ोसी देशों में हिंदुओं की स्थिति कैसी है, ये सवाल आपके मन में जरूर उठते होंगे, तो इसका खुलासा सीडीपीएचआर की रिपोर्ट में हुआ है और सीडीपीएचआर यानि सेंटर फॉर डेमोक्रेसी प्लूरेलिज्म एंड ह्यूमन राइट्स की रिपोर्ट में भारत के सात अलग अलग पड़ोसी देशों में हिंदुओं की स्थिति चिंताजनक बताई है।
इन देशों में हिंदुओं को ना तो सम्मानजनक जीवन जीने का मौका मिलता है और ना ही दूसरे अधिकार। इस रिपोर्ट को नागरिक समानता, न्याय, लोकतांत्रिक अधिकार जैसे प्वाइंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। सीडीपीएचआर की इस रिपोर्ट को तैयार करने में शिक्षाविद, वकील, मीडियाकर्मी, और रिसर्च में शामिल लोगों ने तैयार किया है। ये रिसर्च भारत के सात पड़ोसी देशों में किया गया है और उसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई है।