केरल के कोट्टारक्कारा के एक तालुक अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए एक व्यक्ति ने 22 साल की एक महिला डॉक्टर वंदना दास की चाकू मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि, आरोपी व्यक्ति को परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के बाद पुलिस अस्पताल ले कर आई थी। वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और सीएम पिनाराई विजयन ने किम्स अस्पताल का दौरा किया। डॉक्टर वंदना दास का पार्थिव शरीर इसी अस्पताल में रखा गया है।
कोट्टारक्कारा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, जब डॉक्टर उस व्यक्ति के पैर के घाव की ड्रेसिंग कर रही थी, तभी वह व्यक्ति अचानक उत्तेजित हो गया और कैंची और चाकू से वहां खड़े सभी लोगों पर हमला कर दिया। महिला डॉक्टर हमले में बुरी तरह घायल हो गई, और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।