बागेश्वर: भुरचुनियाधार स्थित प्रावि के पास लगे मोबाइल टावर के पास लंबे समस से झाड़ी कटान नहीं हो पाया है। यहां सांप के अलावा जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। आसपास रह रहे लोगों ने नगर पालिका तथा प्रशासन से झाड़ी काटने की मांग की है। उनका कहना है कि इसके आसपास मोहल्ले के बच्चों के साथ स्कूल के बच्चे भी खेलते हैं। सबसे अधिक खतरा सांपों का होने लगा है। इधर गर्मी भी लगातार दस्तक दे रही है।